Trending Now




बीकानेर,फिजिक्स फीयर नहीं फन है और रसायन शास्त्र नीरस नहीं सरस है के उद्देश्य से तथा बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के लिए अग्रवाल समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा सर्वजन के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर वेद गोयल तथा तथा विशिष्ट अतिथि श्री तोला राम जी लाट द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ इस कार्यशाला का प्रारंभ हुआ। भौतिक शास्त्र विशेषज्ञ *डॉ रविंद्र मंगल ने घर की वेस्ट चीज मिनिरल वॉटर बॉटल ,स्ट्रॉ आईस स्टिक आदि के माध्यम से भौतिक विज्ञान के कई जटिल सिद्धांतों पर आधारित उपकरण ध्वनि यंत्र ,माउथ ऑर्गन* का निर्माण प्रतिभागियों से करवाया तथा उसके पीछे के वैज्ञानिक सिद्धांतों को सरल भाषा में समझाया ।बैटरी सेल की बजाय आलू से चलने वाली घड़ी तथा पनडुब्बी के सिद्धांत का वर्किंग मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया। तथा *रसायन शास्त्र विशेषज्ञ डॉक्टर विजय श्री ने चीनी और मीठे सोडे की सहायता से *कार्बन स्नेक* *और दूध और बाथ सोप से मैजिक मिल्क* तथा *कलर ब्लास्ट* और *अदृश्य स्याही* जैसे बहुत ही जीवंत व मजेदार प्रयोग करके दिखाए। तथा उसमें होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओं और परिवर्तन की जानकारी दी। कार्यशाला में प्रज्ञानंम स्कूल तथा अन्य स्कूलों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया । डॉक्टर मंगल तथा डॉक्टर विजय श्री ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के जवाब देकर उनके मन की जिज्ञासा को शांत किया । । कार्यक्रम के अंत में तथा मुख्य अतिथि डॉ वेद गोयल जी तथा अध्यक्ष श्री सुशील बंसल द्वारा रिसोर्स पर्सन्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मंच संचालन श्रीमती आराधना चौधरीने किया तथा कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती निशा अग्रवाल तथा श्रीमती स्मिता अग्रवाल थीं। श्री मनीष चौधरी, श्री श्याम गुप्ता का अभूतपूर्व सहयोग रहा ।कार्यक्रम में श्री प्रमोद देवड़ा, श्री मनमोहन अग्रवाल ,डॉ प्रीति गुप्ता , श्रीमती कीर्ति बंसल, डॉ पूजा, श्रीमती वंदना गोयल श्रीमती उर्मिला गोयल आदि की गरिमा में उपस्थिति रही।

Author