श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,बीकानेर। पीबीएम होस्पीटल में स्व. गौरा देवी जोधाराम सारस्वत की स्मृति में एलटीसी कामर्शियल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित सारस्वत औषधि वितरण केन्द्र संख्या 05 एवं जलमंदिर का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया। एलटीसी चैयरमैन राजेश सारस्वत ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पीबीएम होस्पीटल क्षेत्र में बिना किसी अवकाश के प्रतिदिन 24 घंटे खुलने वाले निशुल्क दवा केन्द्र सारस्वत औषधि वितरण केन्द्र संख्या 05 का उद्घाटन केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य व नागरिक आपुर्ति मंत्री सुमित गोदारा, विशिष्ट अतिथि खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीडुंगरगढ विधायक ताराचंद सारस्वत ने की तथा संचालन देवेन्द्र सारस्वत व कन्हैयालाल सारस्वत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सरस वेल्फेयर सोसाइटी भारत के संस्थापक अध्यक्ष मनोज सारस्वा पुनरासर ने एलटीसी कंपनी तथा औषधि वितरण केन्द्र की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला देहात भाजपा प्रभारी ओम सारस्वत, पूर्व यूआईटी चैयरमैन महावीर रांका, पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चारण, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ गुंजन सैनी, पीबीएम होस्पीटल अधीक्षक डॉ पीके सरीन, श्वसन रोग ईकाई विभागाध्यक्ष डॉ जे के खत्री की मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रही।
लोकार्पण समारोह में संबोधित करते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि समारोह के दौरान ही केन्द्र सरकार द्वारा पीबीएम होस्पीटल में ही कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए जांच लैब बनाने के लिए 05 करोड़ की घोषणा की गई है।
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ गजेन्द्र सिंह खींवसर ने विधायक ताराचंद सारस्वत के भामाशाही प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि लोकहित के ऐसे प्रयास युगों तक याद किये जाते रहेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपुर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पीबीएम होस्पीटल संभाग का सबसे बड़ा होस्पीटल है। जिसमें 24 घंटे 365 दिन निशुल्क दवा वितरण केन्द्र खुलने से लाखों मरीजों को लाभ मिलेगा। श्रीडुंगरगढ विधायक व एलटीसी कंपनी के ग्रुप चैयरमैन ताराचंद सारस्वत ने जिले भर से पधारे आगुंतकों एवं पीबीएम होस्पीटल प्रशासन का आभार जताया।
इससे पुर्व मंचासीन अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, साफा, शाॅल व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में रेवंतराम सारस्वत, सत्यनारायण सारस्वत, श्रीडुंगरगढ चैयरमैन मानमल शर्मा, बंशीधर सुथार, ताराचंद सारस्वत गुसांईसर बड़ा, जस्सुसर मंडल अध्यक्ष मुकेश औझा, विफा प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित, सरस वेल्फेयर सोसाइटी अध्यक्ष मनोज सारस्वा, कोषाध्यक्ष रुपचंद सारस्वा शेरेरां, भैरुंरतन जस्सू साधासर, सारस्वत छात्रावास प्रन्यास अध्यक्ष गोपीकिशन औझा, संतोष कायल कालड़ी, जुगराज संचेती सरपंच मोमासर, सुरेन्द्र चुरा, शिव स्वामी, रामगोपाल सूथार, पोकरनाथ सिद्ध, जसवीर सारण, सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, नंदलाल राजपुरोहित बापेऊ, श्याम सारस्वत हेमासर, दिलीप पूरी, मोहनलाल सारस्वा राजेरां, भीखाराम सारस्वा लालमदेसर, शिव सारस्वत लधासर, राकेश औझा, काशीराम शर्मा खाजुवाला, गोपाल नाथ सिद्ध, समुंदर सिंह सरपंच धीरदेशर, रुघलाल तापड़िया बिग्गा, श्रीडुंगरगढ भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया, पुरबाराम मेघवाल, भगवती प्रसाद गौड़, तोलाराम गोदारा तथा देवकिशन पेड़ीवाल उपस्थित हुए।