
बीकानेर, महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ तकनीकी शाखा व एस एस आर यूनियन के तत्वावधान में मनरेगा कार्यो का बहिष्कार लगातार दूसरे दिन जारी रहा,आज ज़िला कार्यक्रम समन्वयक ज़िला कलेक्टर बीकानेर नमित मेहता को मनरेगा कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने 5 सूत्रीय मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा व न्याय संगत निर्णय की मांग की।मुद्दों में समान काम समान वेतन,नियमतिकरण करन, मानदेय वृद्धि, रिलोकेशन, पदस्थापना, सहित अन्य मुद्दों पर मांगपत्र सौंपा, इस अवसर पर संघ के सोहन हटिला,विनोद लालवाणी,गोपाल जोशी,सुनील जोशी,नारायण किराडू,सुनील रामावत,सीता राम चौधरी,प्रेम साँखला,हवा सिंह,संजय श्रीमाली सहित समस्त पंचायत समितियों के कर्मचारी उपस्थित रहे।