Trending Now




बीकानेर,जयपुर के समाजसेवी ने बताया कि दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री जिनके पास पर्यटन पर्यटन एवम संस्कृति विभाग भी है को राजस्थान टूरिस्ट गाइड्स कल्याण बोर्ड गठित करने एवम लाइसेंस्ड टुरिस्ट गाइड्स की 11 सूत्रीय मांगों का समय रहते है समाधान करने का मांग पत्र भेजा था लेकिन अभी तक विभाग द्वारा हमारी माँगो पर निर्णय नही लिया गया है । टुरिस्ट गाइड्स जोकि पर्यटन क्षेत्र के अम्बेसडर और रीढ़ की हड्डी होते है और उनकी सेवाओ से ही राज्य सरकार को रेवेन्यु प्राप्त होती है और राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलता है । लेकिन वर्तमान में उनकी दयनीय हालत है एवम आर्थिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और टुरिस्ट गाइड्स की सामाजिक सुरक्षा एवम उनके परिवार के लालन एवम पोषण हेतु एक ठोस योजना जैसे राजस्थान टुरिस्ट कल्याण बोर्ड का गठन कर समस्याओं का समय रहते हुए निवारण एवम अन्य योजनाओं क्रियान्वित करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनकी विभिन्न मांगों पर मानवीय स्तर पर उनकी समस्याओं का समाधान तुरंत करवाने की जरूरत है ।

 

Author