Trending Now




बीकानेर/एकलव्य तीरंदाजी अकादमी बीकानेर में तीरंदाजी अभ्यास के लिए नया सत्र 3 अप्रैल 2024 से प्रारंभ होगा अकादमी की डायरेक्टर पूजा आचार्य ने बताया कि इस बार खिलाड़ियों को एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी कोरियन पद्धति के आधार पर खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा आचार्य ने बताया की 2028 ओलंपिक के लक्ष्य को लेकर अकादमी में 12 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा तीरंदाजी खेल के साथ-साथ स्पोर्ट्स साइंस फैसिलिटी खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जाएगी। अकादमी में खेलने वाले खिलाड़ियों को मेडिटेशन ट्रेनिंग के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस के लिए योग व अन्य व्यायाम के माध्यम से तैयार किया जाएगा। अकादमी में तीरंदाजी खेल से जुड़े एक्सपर्ट के द्वारा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाएगी, एकलव्य तीरंदाजी अकादमी में भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यालय व महाविद्यालय स्तर के बालक बालिकाओं को रिकर्व व कंपाउंड कैटेगरी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 3 अप्रैल से नया सत्र स्थानीय ब्रह्म बगेची मे प्रारंभ होगा।

Author