Trending Now












बीकानेर,कला, साहित्य व संस्कृति के महासंगम बीकानेर कला महोत्सव 2024 के शुभारंभ का समय अब बेहद नजदीक है। 15 मार्च 2024 की सुबह 9 बजे गंगाशहर स्थित जैन कॉलेज ग्राउंड में महोत्सव का उद्घाटन होगा। संयोजक रोशन बाफना ने बताया कि महोत्सव में सुबह 9:30 बजे से शाम तक तीन दिनों तक आर्ट एंड कल्चर एग्जीबिशन चलेगा। इस मेले में पेंटिंग, चित्रकला, हैंडीक्राफ्ट जैसी कला के स्टॉल्स लगेंगे। वहीं विभिन्न कलाकार लाइव आर्ट का प्रदर्शन करते मिलेंगे। तो महोत्सव की आर्ट गैलरी में एक से एक पेंटिंग‌ आदि कलाकृतियां देखी जा सकेगी। लिटरेचर शो में बीकानेर के साहित्य का दर्शन होगा। इसी एग्जिबिशन के खूबसूरत से ओपन स्टेज पर स्थानीय गायक, वाद्य यंत्र वादक, कॉमेडियन सहित विभिन्न कलाकार एकल प्रस्तुति देंगे। यहां फूड कॉर्नर भी लगेंगे। आर्ट एंड कल्चर एग्जीबिशन में स्टॉल लगाने के लिए 7014597487, आर्ट गैलरी में अपनी पेंटिंग लगवाने के लिए 7014597487, लाइव आर्ट में हिस्सा लेने के लिए 6377218671, ओपन स्टेज पर प्रस्तुति के लिए 8764351161 व फूड कॉर्नर के लिए 7014597487 पर संपर्क किया जा सकता है।

जैन कॉलेज के ग्राउंड में सजने वाले इसी एग्जिबिशन के ओपन स्टेज पर राजस्थानी भासा मान्यता आंदोलन में नेतावां री उदासीनता विषय पर परिचर्चा, मुशायरा, कवि सम्मेलन सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी। तीनों दिन शाम के समय सेंड आर्ट के आकर्षक स्टेज पर मून लाइट शो भी होंगे। इन तीनों में सुबह 10 से रात 10 बजे तक सैकड़ों गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
इस वृहद महोत्सव की तैयारियों में राहुल थानवी, शशिराज गोयल, आकाश धवल, मिस पारुल, राजकुमारी व्यास, हर्षिता शर्मा, अर्पिता जैन, लतिका स्वामी, इशिता कंवर, लक्ष्मी पारीक, कपिला पालीवाल, शालू गहलोत, पूनम पड़िहार, मोनिका सिंह, रेखा सूडिया, अनामिका, ज्योति स्वामी, खुशी, अर्चना सक्सेना, विजय मूंगिया, डॉ पुष्पा शर्मा, ज्योति प्रकाश रंगा, सुनीता विश्नोई, गोविंद सारस्वत, सुमन शर्मा, भैरूंरतन ओझा, सुनील शर्मा, येशु स्वामी, खुशी गहलोत, दीप शिखा गहलोत, कनिष्का, कुशल बाफना, अमित बुच्चा, हितेश छाजेड़, यश सेठिया आदि जुटे हैं।

Author