Trending Now




बीकानेर,मोहता चौक के निकट मरूनायक चौक में 14 मार्च को दोपहर एक बजे थम्ब पूजन का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी के साथ होली के कार्यक्रमों का आगाज हो जाता है। यह जानकारी देते हुए मरूनायक ट्रस्ट के ट्रस्टी घनश्याम लखाणी ने बताया कि फागुन माह की पंचमी के दिन थम्ब पूजन की यह परम्परा करीब 600 साल पुरानी है। चौक में भगवान मरूनायक का लगभग 700 साल पुराना मंदिर है। वहीं जिस थम्ब की पूजा की जाती है उस पर चार देवी देवताओं का वास होता है। ये चार देवी देवता गणेश, जगदम्बा, होलिका व बाबा मरूनायक है। थम्ब पूजन का एक ही उद्देश्य है कि देशभर में होली सुख शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो जाए और भारत राष्ट्र उत्तरोत्तर उन्नति की ओर अग्रसर होता रहे।

Author