Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक वेटरनरी महाविद्यालय एवं डेयरी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु अन्तर महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं “स्पोकल-24” शुक्रवार से शुरू होगी।  स्पोकल-24 के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के सुचारू संचालन हेतु अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। प्रो. ए.पी. सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं के सुचारू आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजनों हेतु सभी सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्देश दिया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीन बिश्नोई ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा बताई एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों हेतु भोजन, आवास, ट्रांसपोर्ट एवं खेलकुद सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। खेल प्रभारी डॉ. प्रवीन पिलानिया ने बताया कि खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रस्सा-कस्सी, टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, लॉन-टेनिस, शतरंज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आशुभाषण, एकल एवं समूह गान, एकल एवं समूह नृत्य एवं विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। बैठक के दौरान विभिन्न कमेटीयों के समन्वयक मौजूद रहे।

Author