बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशभर के वंचित वर्गों के एक लाख उद्यमियों कोे 720 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए और प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री नमस्ते योजना के अंतर्गत सफाई मित्रों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित किए। उन्होंने अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और स्वच्छता कार्यकर्ताओं सहित वंचित समूहों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।
प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम का देश के 500 से अधिक जिलों में सीधा प्रसारण किया गया। जिनमें 3 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी रही। जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने भी भागीदारी निभाई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला प्रशासन तथा अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय सर्किल स्थित अम्बेडकर सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।
इसमें बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, डाॅ. सत्य प्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, सुमन जैन, नरसिंह सेवग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, मुख्य जिला प्रबंधक वाईएन व्यास, आरएमजीबी के ललित प्रकाश सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अनुजा निगम की परियोजना प्रबंधक श्रीमती कविता स्वामी ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय निगमों के मेगा ऋण मेले के पश्चात् जिले के 33 लाभार्थियों को 36 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। यह पत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी और संभागीय आयुक्त ने लाभार्थियों को सौंपे। इससे पहले बैंक के अधिकारियों ने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा सुजस पत्रिका सहित योजनाओं से संबंधित अन्य सामग्री वितरित की गई।