Trending Now












बीकानेर, मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना के अंतर्गत समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए निशुल्क एवं उच्च गुणवत्ता पूर्ण दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। यह दवाइयां महंगी ब्रांडेड दवाइयों की वनिस्पत कड़े गुणवत्ता परीक्षणों से गुजर के आती है। योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला 23 माह से लगातार राज्य में प्रथम स्थान पर काबिज है। मंगलवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में चिकित्सा अधिकारियों फार्मासिस्ट तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रशिक्षण में योजना के जिला प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता ने उदाहरण देते हुए बताया कि जो डिक्लोफेनेक जेल बाजार में लगभग ₹100 तक की मिलती है वही डिक्लोफेनेक जेल राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा योजना के अंतर्गत लगभग 6 रुपए मात्र में खरीद कर आमजन को निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि 2011 से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के रूप में शुरू हुई इस योजना में उपलब्ध जेनेरिक दवाइयां हर राजस्थानी का संबल बनी है अन्यथा पहले इलाज के लिए घर तक बिक जाते थे। योजना से प्रति व्यक्ति इलाज पर जेब से होने वाला खर्च बहुत नीचे आ चुका है। उपनिदेशक बीकानेर जोन डॉ राहुल हर्ष ने प्रत्येक दवा वितरण केंद्र तथा वैक्सीन डिपो के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कई बार जिला स्तर से निरीक्षण के दौरान दवाइयां व वैक्सीन का समुचित संधारण नहीं मिलता है जिससे उनके खराब होने की आशंका रहती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह दवाइयां आमजन के लिए भले ही निशुल्क हो पर राज्य सरकार द्वारा इसे बाजार से खरीदा जा रहा है। एक भी दवा या वैक्सीन खराब होने की जिम्मेदारी तय की जाएगी। डॉ गुप्ता व फार्मासिस्ट मनोज हर्ष द्वारा योजना के संचालन हेतु उपयोग आने वाले ई- औषधि सॉफ्टवेयर तथा दवाइयां के प्रोटोकॉल अनुसार संधारण, इंडेंट व वितरण का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर बीकानेर शहरी क्षेत्र तथा लूणकरणसर ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।

Author