Trending Now












बीकानेर,देश के ख्यातनाम साहित्यकार, रंगकर्मी, चिंतक एवं शिक्षाविद् लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय समारोह ‘सृजन सौरम-हमारे बाऊजी’ के तहत आज नालन्दा परिसर स्थित सृजन सदन में श्रीमती कमला देवी रंगा-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट एवं प्रज्ञालय संस्थान द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य जांच शिविर मंे 15 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें कान, नाक, गला संबंधी विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक व्यास, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ प्रताप सिंह, जनरल फिजिसियन विशेषज्ञ डॉ. रमाकान्त बिस्सा, बाल रोग के विशेषज्ञ डॉ. मनीष पुष्करणा, स्त्री एव ंप्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका रंगा, दंत रोग से संबंधित विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र आचार्य एवं डॉ चारूलता रंगा फिजियोथैरेपिस्ट एवं नेच्यूरोपेथिस्ट डॉ विश्वनाथ मोहता एवं ऑडियोलोजिस्ट डॉ मोहित ओझा एवं डॉ. कौशल रंगा, राहुल गहलोत, डॉ. विशाल व्यास द्वारा अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदत करते हुए करीब 300 से अधिक महिला-पुरूषों एवं बालकों की स्वास्थ्य संबंधी जांच के साथ ही परामर्श भी दिया गया एवं शिविर में शुगर जाँच, बी.पी, ईसीजी, सुनने की क्षमता, कान के पर्दे की जाँच आदि संबंधी अनेक जांँचे निःशुल्क की गई। शिविर के अंत में डॉ. देवेन्द्र चौधरी, डॉ. सुनील हर्ष एवं नंदकिशोर सोलंकी द्वारा सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों का सम्मान किया गया।
स्व. रंगा की याद में आयोजित इस आयेाजन के अध्यक्ष स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग बीकानेर के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर समाज हित में एक परोपकारी पहल है जिसके लिए आयोजक लक्ष्मीनारायण रंगा परिवार एवं प्रज्ञालय संस्थान आदि साधुवाद की पात्र है। डॉ चौधरी ने आगे कहा कि वर्तमान दौर में बदली हुई जीवन शैली मंे व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए।
आयोजन के मुख्य अतिथि राजकीय सैटेलाईट अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने कहा कि असल में स्वास्थ्य का सही रहना ही विकास की असली अवधारणा है। भारतीय ज्ञान परंपरा में ‘पहला सुख निरोगी काया’ कहा गया है, ऐसे में स्व रंगा की याद में विभिन्न तरह के विशेषज्ञों के माध्यम से विशाल निःशुल्क कैंप लगाना स्व रंगा को सच्ची श्रद्धांजलि तो है ही साथ ही आयोजकों द्वारा अपना सामाजिक दायित्व निवर्हन करने का भी अच्छा उदाहरण है, जिसके लिए रंगा परिवार एवं प्रज्ञालय संस्थान प्रशंसा के पात्र हैं।
इस अवसर पर विशेष तौर से डॉ. राहुल हर्ष उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर एवं डॉ राहुल व्यास प्रभारी राजकीय अस्पताल मुरलीधर व्यास नगर का विशिष्ट-सम्मान शॉल, श्रीफल, माला, एवं प्रतीक चिह्न डॉ. देवेन्द्र चौधरी, डॉ. सुनील हर्ष एवं वरिष्ठ साहित्यानुरागी नंद किशोर सोलंकी द्वारा अर्पित कर किया गया।
समारोह में अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के सकारात्मक प्रयास एवं उचित मार्गदर्शन करने से शिविर में आए 300 से अधिक लाभार्थियों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की, ऐसे सफल आयोजन की मंगल कामना करते हुए इसे सफल प्रयास बताया।
शिविर में कंपाउंडर, नर्स, लेबटैक्निशियन, ईसीजी जांँचकर्ता आदि की महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाले विजयशंकर पुरोहित, अजय भाटी, नितिन आसोपा, आजाद व्यास, शुभम व्यास, विनय शंकर आचार्य, नासीर, दीपक कल्ला, योगेश जोशी, विशाल व्यास, आदि का भी समारोह के अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
शिविर में उमाशंकर व्यास, विनय थानवी, राहुल आचार्य, संतोष शर्मा, कार्तिक मोदी, भवानी सिंह, अरूण व्यास, मनमोहन व्यास, श्रीकांत व्यास, विजय किराडू, पुरूषोत्तम जोशी, चन्द्रप्रकाश व्यास, ओमप्रकाश स्वामी, अजय भाटी, दीपक कल्ला, विजय शंकर पुरोहित, दाऊलाल ओझा, उमाशंकर मूथा, उमेश पुरोहित, दिनेश श्रीमाली, गिरधर किराडू आदि की भी उल्लेखनीय सेवाएं रही।
प्रारंभ में सभी का स्वागत वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने किया एवं सभी का आभार गिरीराज पारीक ने ज्ञापित किया। शिविर का सफल संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।

Author