बीकानेर,गंगाशहर पुलिस थाने में आज से लगभग 14 दिन पहले एक चोरी का मामला दर्ज करवाया गया। इस मामले में पुलिस के हाथ आज दिनांक तक खाली ही पड़े है। पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा पाई। 24 फरवरी से बीकानेर के धरणीधर खेल मैदान में बीकानेर के एक बहुसं यक समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही थी। इस प्रतियोगिता में साऊंड सिस्टम भी लगाया हुआ था। 25 की रात से लेकर 26 की सुबह तक में चोरों ने इस खेल मैदान से लाखों रूपये के साऊड सिस्टम की मशीने चोरी कर ली। साऊड सिस्टम के मालिक ने गंगाशहर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। लेकिन आज दिनांक तक इस मामले में पुलिस चोर तक पहुंच नहीं पाई है। ऐसे कई ओर मामले होंगे जिसमें चोर पुलिस की गिर त से अभी तक दूर है। आखिर ये चोर कौन है जो पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे? इस मामले की जांच गंगाशहर थाने के हैड कानि. मानवेन्द्र सिंह को सौपी गई। साऊड सिस्टम में जो मशीने चोर ने चुराई वो लाखों रूपये की बताई जा रही है। पुलिस पर इस मामले को लेकर काफी सवाल उठ रहे है।
आप को बता दे इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानंद व्यास ने किया था। हालांकि इस मामले की जानकारी विधायक जी को भी लेकिन फिर भी अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है। हांलांकि विधायक जेठानंद व्यास काफी सक्रिय विधायक माने जाते है। लेकिन इस मामले में अभी न तो चोर पकड़े गये और न ही चोरी का सामान मिल पाया है। साऊड सिस्टम के मालिक ने बताया कि साऊड की सारे मशीने चोरी हो जाने के कारण साऊड सिस्टम सारा काम ठप पड़ गया।