Trending Now




बीकानेर,नई दिल्ली में आयोजित 2024 WSPS वर्ल्ड कप में कल 9/3/24 को बीकानेर के विकास भाटीवाल ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 25 मीटर शूटिंग में सिल्वर पदक पर निशाना लगा कर बीकानेर राजस्थान सहित सम्पूर्ण भारत का नाम रोशन किया है । केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी फेसबुक पर विकास भाटीवाल को शुभकामनाएं दी और आगे भी ऐसे ही भारत का नाम रोशन करे इसकी मंगल कामना की ।

इससे पहले भी विकास ने नेशनल गेम में कई स्वर्ण पदक ,रजत पदक और कांस्य पदक पर निशाना साधा है ।
वर्तमान में विकास अपने कोच सुभाष राणा के सानिध्य में Dr करणी सिंह शूटिंग रेंज में नियमित रूप से अभ्यास कर रहा है ।
इससे पहले विकास भाटीवाल ने 2019 ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डिश कस थ्रो में स्वर्ण और शॉट पुट थ्रो में कांस्य पदक के साथ जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था ।
सन 2021 में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बहरीन में आयोजित यूथ एशियन गेम में डिश कस थ्रो में स्वर्ण और शॉट पुट में रजत पदक प्राप्त किया ।
विकास 1.5 साल का था तब से अपने ननिहाल में ही रहता था विकास ने अपनी समस्त सफलता का श्रेय अपने नाना जी ,नानी जी , माता पिता जी , मामा जी और अपने कोच को दिया है ।
विकास ने बताया कि उनका आगे ओलंपिक गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत के लिए स्वर्ण लाना का उनका लक्ष्य है ।

Author