Trending Now




बीकानेर,मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत 10 मार्च को मतदाता सूची में अपना नाम खोजने की प्रक्रिया का विशेष अभियान सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होगा ।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िला परिषद सोहन लाल ने आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर पहुँच कर मतदाता सूची में नाम, क्रमांक एवं मतदान केन्द्र आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने बताया कि रविवार को सभी मतदान केन्द्रों मे विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जांच अभियान के दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाईजर एवं बीएलओ प्रातः 11 बजे से सांयः 6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर मौजूद रहेंगे । अभियान के दौरान मतदाता एप्स – वीएचए, ईसीआई-सक्षम, केवाईसी, सी-विजिल, हेल्पलाइन नम्बर 1950 आदि की जानकारी भी दी जाएगी। इस दौरान मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप वीएचए पर मतदाता सूची में अपना नाम देखने के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Author