सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में पिपराली तिराहे पर बीती देर रात को एक ट्रक पलट गया। ट्रक गुजरात से हरियाणा के लुधियाना जा रहा था। इसी दौरान पिपराली तिराहे पर शहर की ओर से आ रही एक कार को बचाने के फेर में चालक के ब्रेक लगाते ही वह बेकाबू हो गया। जिसके बाद वह शिवजी के मंदिर के सामने जाकर पलट गया। गनीमत से चालक समय रहते ही ट्रक से कूदने पर बाल- बाल बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व सिविल डिफेन्स की टीम मौके पर पहुंची। जिसने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात सुगम किया। जानकारी के अनुसार ट्रक हरियाणा की गोस्वामी ट्रांसपोर्ट कंपनी का था। जिसमें कपड़े बनाने के काम आने वाले धागे को लुधियाना ले जाया जा रहा था। सिविल डिफेंस टीम के सदस्य कैलाश मीणा ने बताया कि हादसे में ट्रक का डीजल टैंक भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे उसमें से डीजल भी बह गया।
शिक्षक पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
खंडेला. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा खंडेला के शिक्षकों ने चुरू में शिक्षक पर कातिलाना हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि 24 सितम्बर को दोपहर में स्कूल से घर जाते समय रास्ते में कुछ समाज कंटकों ने शिक्षक रणवीर सारण पर लाठियों ओर सरियों से हमला किया ओर उनके हाथ पैर तोड़ दिये। घटना के विरोध में 500-600 की संख्या में 4 घंटे पुलिस थाने का घेराव किया। लेकिन अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नही किया गया है। इससे राजस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। संगठन ने मांग की है कि अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार किया जावे। अन्यथा चुरू जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जायेगा ओर उसके बाद में पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किये जायेगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान कई शिक्षक उपस्थित रहे।