Trending Now












बीकानेर,बदलते दौर में शिक्षा जगत की चुनौतियों और संभावनाओं पर कल नई दिल्ली के रोजेट होटल में दैनिक भास्कर एजुकेशन कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। जिसमें पूरे भारत से 65 के लगभग विभिन्न कोचिंग के निदेशक, टॉप स्कूल और कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को आमंत्रित किया गया। सिंथेसिस प्रबंध निदेशक मनोज बजाज के अनुसार इस प्रतिष्ठित कॉन्क्लेव में बीकानेर के प्रतिनिधि के तौर पर प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने भागीदारी की। इस दौरान विभिन्न सत्र में शिक्षा जगत के दिग्गजों ने उभरते ट्रेंड्स, नयी शिक्षा नीति और रणनीति पर अपने विचार रखे। विभिन्न सत्र में आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी, एआईसीटीई के वाइस चैयरमेन डॉ. अभय जेरे, इरूडिटस के सीएफओ प्रांजल कुमार, थिंक नाइन कंज्यूमर टेक्नोलॉजीज के फाऊण्डर संतोष देसाई, ब्रांड स्ट्रेटजी एक्सपर्ट हरीश बिजूर और ईवाई में पार्टनर अजय शाह, उत्कर्ष से डॉ. निर्मल गहलोत, एलन से गोविन्द माहेश्वरी, प्रिंस से डॉ. पीयूष सुण्डा आदि ने पैनल चर्चा में भाग लिया। शुरूआती दो सैशन में दैनिक भास्कर के डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल ने मॉडरेटर की भूमिका भी निभाई। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक चला।

Author