Trending Now












बीकानेर,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला में अधिकारियों ने बेटी बचाओ अभियान में योगदान हेतु आशा सहयोगिनियों से संवाद किया। महिलाओं के सम्मान में खड़े होकर तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। जिला पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ तथा आईईसी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहित सिंह तंवर ने बताया कि आशा सहयोगिनियां स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी है और महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करती है। विभाग को प्रयास करने चाहिए कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में समान अवसर प्राप्त करें और आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि मुखबिर योजना के तहत गर्भस्थ शिशु लिंग जांच या कन्या भ्रूण हत्या करने वालों की सूचना देने वाले को ₹3,00,000 इनाम का प्रावधान है। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में भ्रूण लिंग जांच करने वालों की सूचनाओं को जुटा कर स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाने की अपील की। डॉ नवल किशोर गुप्ता ने प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं के महत्व को प्रतिपादित करते हुए बेटी बचाओ की शपथ दिलाई। डॉ सीएस मोदी ने सभी महिलाओं को तंबाकू के व्यसन से मुक्त रहने और आगे बढ़ाने की अपील की। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण ने कहा कि जाने कितनी बेटियों को अल्ट्रासाउंड तकनीक निगल गई इसे रोकना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि लिंग जांच के नाम पर ठगी का भी बड़ा धंधा बन गया है। उन्होंने विभिन्न डिकॉय ऑपरेशन के वृतांत बताते हुए अल्ट्रासाउंड के दुरुपयोग, मुखबिर योजना, डिकॉय ऑपरेशन तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 की तकनीकी जानकारियां साझा की। वीडियो फिल्म प्रदर्शन द्वारा विषय की गंभीरता से अवगत करवाया गया।डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ ने भी अपना संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा किया गया, सहयोग भोजराज मेहरा का रहा। कार्यशाला में बीकानेर शहर क्षेत्र की आशा सहयोगिनियों ने शिरकत की।

Author