Trending Now












बीकानेर,पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में चल रही खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता “स्पिरीट 2024” का समापन गुरूवार को हुआ। अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों ने सभी खेलकूद एवं लिटरेरी प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। स्पोर्ट प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबलटेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, कब्बड़ी के साथ-साथ वाद-विवाद, क्विज, एक्सटेम्पोर, रंगोली आदि लिटेरेरी प्रतियोगिताएं तथा डिस्कस थ्रो, सोटपूट, सौ मीटर, दौ सो मीटर दौड़ के रूप में एथलीट प्रतियोगिताएं व एकल, युगल, समूह नृत्य एवं एकल गान आदि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। खेल प्रभारी डॉ. प्रवीण पिलानियां ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर फाईनल वर्ष की टीम स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष से विजेता रही। शतरंज प्रतियोगिता में सी.ड़ी.एस.टी की टीम ने प्रथम वर्ष बी.वी.एस.सी. टीम से विजेता रही। सौ मीटर एवं दो मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आस्था सिन्हा प्रथम एवं दिवीशा द्वितीय स्थान पर रही, भाला फेंक में श्रेया सिंह प्रथम एवं रौनक चौहान द्वितीय, लम्बी कूद प्रतियोगिता में आस्था प्रथम एवं अंजली बैरवा द्वितीय, डिस्कस थ्रो में श्रेया सिंह प्रथम रूद्रांक्षी द्वितीय, गोला फेंक में प्रांशा प्रथम तथा श्रेया सिंह द्वितीय स्थान पर रही। लड़को की 100 मीटर दौड़ में अरमान सैनी प्रथम एवं विकास मीना द्वितीय, दौ सो मीटर दौड़ में विकास मीना प्रथम तथा अरमान द्वितीय, चार सौ मीटर दौड़ में विकास मीना प्रथम तथा रविन्द्र द्वितीय, आठ सौ मीटर में यश कुमार प्रथम तथा विकास मीना द्वितीय तथा पन्द्रह सो मीटर दौड़ में अंकित चाहर प्रथम तथा दिनेश चौधरी द्वितीय स्थान पर रहे। लड़को की लम्बी कूद प्रतियोगिता में रविन्द्र प्रथम एवं विकास द्वितीय स्थान पर, भाला फैंक प्रतियोगिता में आयुष पण्ड़ित प्रथम एवं विकास मीना द्वितीय, गोला फैंक में विकास मीना प्रथम एवं हरेन्द्र सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। सांस्कृति प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य में साक्षी आचार्य प्रथम तथा समूह नृत्य में प्रथम वर्ष की आस्था सिन्हा, अंजली बैरवा, ज्योत्सना मीना एवं लावण्या प्रथम स्थान पर रहे। समापन सत्र के मुकाबलों में प्रति कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीन बिश्नोई उपस्थित रहे। “स्पिरीट 2024” की विभिन्न प्रतियोगिताओं में डॉ. सुनीता पारीक, डॉ. दीपिका धूड़िया, डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा निर्णायक मंडल (जूरी) एवं डॉ. साकार पालेचा, डॉ. शेष असोपा, डॉ. मंजू नेहरा, डॉ. अशोक, डॉ. प्रमोद, डॉ. राजेश नेहरा, डॉ. अशोक डांगी, डॉ. सुनीता चौधरी, डॉ. महेन्द्र तवंर, डॉ. जे.पी. कच्छावा विभिन्न प्रतियोगिताओं के समन्वयक रहे।

Author