Trending Now




बीकानेर,जिले के नोखा के कंवलीसर में स्कूल में टीचर्स की आपसी लड़ाई के चलते पढ़ाई नहीं होने से परेशान स्टूडेंट्स ने ग्रामीणों के साथ चार घंटे तक हाईवे को जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। स्कूल का माहौल खराब करने वाले टीचर्स को बदलने की मांग की। सूचना पर नोखा पुलिस व सीबीईओ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच कर सात दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर चार घंटे बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। मामला बीकानेर के नोखा की कंवलीसर गवर्नमेंट स्कूल का है। गुस्साए छात्रों ने हाईवे 87-A पर बुधवार सुबह से प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण व स्टूडेंट्स ने बताया कि पिछले सप्ताह दो महिला टीचर्स के झगड़े के परस्पर विरोधी मामले नोखा थाने में दर्ज हुए थे। इसके बाद टीचर कमला जाट को स्कूल से एपीओ कर दिया था। जिसे लेकर ग्रामीण और बच्चे लगातार टीचर को वापस स्कूल में लगाने की मांग कर रहे थे।गुस्साए स्टूडेंट और ग्रामीणों ने बुधवार सुबह से कंवलीसर गांव में स्टेट हाईवे 87-A को जाम कर दिया। हाईवे पर पत्थर व पेड़ की टहनियां डाल दी और टायर जलाकर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर नोखा पुलिस और सीबीइओ मौके पर पहुंचे। पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की आश्वासन के बाद हाईवे खोला गया

Author