Trending Now












बीकानेर,बीकानेर शहर की  खंजर  क्लब लगातार पिछले 20 वर्षों से पारंपरिक चंग एवं बांसुरी वादन द्वारा होली के पारंपरिक गीतों का कार्यक्रम करता आ रहा है एवं होली के त्योहार पर पारंपरिक गीतों को चंग एवं बांसुरी वादन द्वारा इस पुरानी परंपरा को जीवित रखने का प्रयास करता आ रहा है एवं लोगों में सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों की जागृति फैला कर इस परंपरा को कायम रखने का प्रयास करता आ रहा है।इस साल भी खंजर क्लब द्वारा विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों एवं युवाओं को चंग एवं बांसुरी बजाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस को लेकर शुक्रवार की शाम श्री रतन बिहारी पार्क प्रांगण में चंग एवं बांसुरी वादन शिविर का उद्घाटन पंडित श्री मुरारी महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर खंजर क्लब के अध्यक्ष घनश्याम सोलंकी, टीम के  प्रमोद गहलोत,तेज कुमार तोमर, सतीश गहलोत,ओम प्रकाश पंवार, कैलाश तंवर, अशोक कुमार तंवर,नमन राठौड़, कल्याण सिंह,आसुराम सोलंकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Author