Trending Now




बीकानेर,महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर, रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 17 मार्च को सुबह दस बजे गांगाशहर में पुराने बस स्टेण्ड के पास डागा गेस्ट हाउस में निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा ।
म्हावीर इंटरनेशनल, बीकानेर के अध्यक्ष नरेन्द्र सुराणा ने बताया कि पात्र हाथ से विकलांग शिविर संयोजक विनोद बांठिया (8005776513) व सह संयोजक सुरेश गुप्ता (9414139908) पर पंजीयन करवाकर कृत्रिम हाथ की सुविधा को प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोहनी से नीचे कटे हाथ वाले महिला, पुरुष व बच्चों को ’’एलन मीडोज प्रॉस्थेटिक हैंड्स फाउण्डेशन, अमेरिका द्वारा निर्मित कृत्रिम हाथ निःशुल्क वितरण किए जाएंगे। इसकी तीन अंगुलियां स्थाई है, जबकी दो अंगुलियां हिलाई जा सकती है। इसको लगाकर साईकिल चलाना, लिखना, इत्यादि अनेक घरेलू एवं अन्य जरूरत के कार्य किए जा सकते है। कृत्रिम हाथ का वजन लगभग ग्राम है। कृत्रिम हाथ को लगाने के लिए कोहनीके नीचे मूल हाथ का कम से कम इंच होना जरूरी है।
कृत्रिम हाथ प्राप्ति के लिए उसका नाम, पता, मोबाइल नंम्बर तथा फोटो जिसमें कटा हुआ हाथ भी स्पश्ट दिखाई दे रहा हो शिविर संयोजक व सह संयोजक को भिजवा सकते है। शिविर में महावीर इंटरनेशनल के जयपुर केन्द्र के दाखां देवी हनुमान बक्श जैन चैरिटेबल ट्रस्ट का सहयोग रहेगा।

Author