Trending Now












बीकानेर,केन्द्र सरकार ने बीकानेर और हनुमानगढ़ में पोटाश के ब्लॉक की नीलामी करने का निर्णय लिया है। यहां कुल 404 मिलियन टन पोटाश का भंडार है, जिसमें से 24 मिलियन टन के ब्लॉक्स की नीलामी की जाएगी। देश में क्रिटिकूल व स्ट्रेटजिक मिनरल ब्लॉक के दूसरे चरण की नीलामी में बीकानेर के लखासर और हनुमानगढ़ के भरूसरी में महत्वपूर्ण खनिज पोटाश व रॉक सॉल्ट को शामिल किया गया है। जल्दी ही देश में क्रिटिकल व स्ट्रेटजिक मिनरल के दूसरे चरण की नीलामी होगी, जिसमें राजस्थान सहित 8 राज्यों आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व तमिलनाडु के कुल 18 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक को नीलामी के लिए शामिल किया गया है। इनमें राजस्थान के बीकानेर व हनुमानगढ़ में पोटाश व हेलाइट (रॉक सॉल्ट) शामिल हैं। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और मिनरल एक्सप्लोरेशन कंसल्टेंसी लिमिटेड की ओर से लखासर, भरुसरी और सतीपुरा में वर्ष, 16 के बाद से लगातार बोरवेल ड्रिलिंग कर पोटाश के भंडार और उसकी क्वालिटी का पता लगाने का काम चल रहा है, जो अंतिम चरण में है। भारत में पहली बार पोटाश खनन शुरू हो सकता है। इससे देश के अन्नदाता किसानों को बड़ी मदद मिलेगी। क्योंकि पोटाश का उपयोग फर्टीलाइजर बनाने में होता है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा की पोटाश हब बनने से खनन उद्योग के स्थापित होने से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध होगा। बीकानेर केमिकल, ग्लास, फर्टिलाइजर व एक्सप्लोसिव उद्योग का हब बनेगा।

Author