बीकानेर,शहर में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोज शहर के बाहरी वार्डों से डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने सजगता दिखाते हुए नगर निगम से 2 ई फोगिंग मशीन क्रय की है।
आज नगर निगम मुख्य कार्यालय में महापौर सुशीला कंवर , उपमहापौर राजेंद्र पंवार, आयुक्त पंकज शर्मा तथा पार्षदों ने हरी झंडी दिखाते हुए शहर में पैर पसार रहे डेंगू की रोकथाम के लिए 2 इलेक्ट्रिक फोगिंग वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महापौर ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका में लगातार स्वायत्त शासन विभाग से पत्राचार कर 2 फोगिंग तथा 5 सेनेटाइजिंग वाहन क्रय की स्वीकृति ली थी। जिसके बाद आज 2 फोगिंग वाहन क्रय किए गए है। कोरिया से इंपोर्ट की गई मशीन इलेक्ट्रिक वाहन पर फिट की गई है। पेट्रोल/डीजल बचाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले ये 2 इलेक्ट्रॉनिक फोगिंग वाहन 1 दिन में 4 वार्डों में पूर्णतया फोगिंग कर पाएंगे।
महापौर ने बताया की लगातार डेंगू फैलने और विशेष रूप से बाहरी एवं कच्ची बस्ती वाले वार्डों से डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने संबंधी जानकारी प्राप्त हो रही थी। ऐसे में आज इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर वार्डों में रवाना कर दिया है। प्राथमिकता से जिन वार्डों में डेंगू के ज्यादा मरीज आ रहे हैं पहले वहां तथा उसके बाद बाकी सभी वार्डों में फोगिंग करवाई जायेगी। महापौर ने बताया की हमें अपने आस पास सावधानी बरतने की जरूरत है । डेंगू का मच्छर साफ पानी में फैलता है , आपके आस पास या घर में ऐसे खाली बर्तन या डब्बे जिनमें लंबे समय से बारिश का या पुराना पानी पड़ा हो उन्हें खाली करे एवं पानी के बर्तनों को ढककर रखें।
इस दौरान पार्षद बजरंग सोखल,माणकलाल कुमावत,प्रमोदसिंह शेखावत,प्रदीप उपाध्याय,मुकेश पंवार,दुलीचंद शर्मा,प्रतीक स्वामी,अनूप गहलोत, जितेंद्र सिंह भाटी,गोपीचंद सोनी,पार्षद प्रतिनिधि राज कडेला,हिमांशु शर्मा,निगम के आला अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।