Trending Now




बीकानेर,अवैद्य जल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 29 फरवरी तक कनेक्शन अनिवार्य रूप से नियमित करवाने होंगे। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि 29 फरवरी तक कनेक्शन नियमित नहीं करवाए जाने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

पुरोहित ने बताया कि वितरण पाइप लाइन, राइजिंग मैन में उपभोक्ताओं द्वारा लिये गये अवैद्य जल कनेक्शन को काटने व‌ संबंधित उन पर शास्ति लगाने की कार्यवाही प्रगति पर है। सभी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र के सभी अवैद्य जल संबंध चिन्हित कर इन्हें काटने अथवा शास्ति के साथ नियमित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में फरवरी माह में वितरण पाइप लाईन से 263 व राईजिग मैन वितरण लाईन से 47 सहित कुल 310 अवैध जल संबंध हटाए गए है,। इनमें 217 शहरी क्षेत्र में व 93 जल संबंध ग्रामीण क्षेत्र से काटे गए हैं
गत 2 दिवस में बीकानेर शहरी क्षेत्र में 2.10 लाख रुपए व श्रीडूंगरगढ शहरी क्षेत्र में 1.60 लाख सहित कुल 3.70 लाख रुपए की बकाया वसूली की गई है ।
उपखंड क्षेत्र में भी जल संबंध नियमित करवाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Author