Trending Now












बीकानेर,कार्मिक विभाग के तत्वावधान में ज़िला प्रशासन जयपुर द्वारा एस एम एस स्टेडियम में आयोजित नवम् राजस्थान राज्य सिविल सर्विसेज़ चीफ़ सेक्रेटरी चैलेंजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट्स 2023-24 में राजस्थान उच्च शिक्षा (कॉलेज शिक्षा) की टीम ने उप विजेता की ट्रॉफ़ी पर कब्जा किया। उन्होंने लीग मैचों में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़, इंजीनियरिंग सर्विसेज़ को और सेमी फाइनल में राजस्थान पुलिस सर्विसेज़ को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल में विजेता भारतीय प्रशासनिक सर्विसेज़ की टीम रही जिसमें नवीन महाजन, शरद मेहरा, विष्णु चरण मलिक, रवि जैन और सिद्धार्थ पलानीचामी ने उत्कर्ष खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान कॉलेज शिक्षा की टीम के प्रो. नवदीप सिंह बैंस (प्राचार्य, राज एम एस महाविद्यालय बीकानेर), प्रो. कन्हैया लाल गुर्जर (आचार्य, राज महाविद्यालय टोंक), डॉ अरुण चौधरी (सह आचार्य, राज महाविद्यालय चित्तौड़), डॉ के बी एस राठौड़ (सहा आचार्य, राज महाविद्यालय, सागवाड़ा) और डॉ जय किशन त्रिपाठी (सह आचार्य, राज कन्या महाविद्यालय अजमेर) को सीधे सेटों में 2-0 से शिकस्त दी। जयपुर की संभागीय आयुक्त श्रीमती (डॉ) आरुषी अजय मलिक, ज़िलाधीश प्रकाश राजपुरोहित और मुख्य अतिथि नवीन महाजन (चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, राजस्थान स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, जयपुर) ने टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफ़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। राजस्थान कॉलेज शिक्षा के अतिरिक्त आयुक्त अजय असवाल ने महाविद्यालय शिक्षा टीम के उप विजेता रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में और अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित की।

 

Author