Trending Now




बीकानेर,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उत्पादन वितरण राजस्व उपखण्ड नवम बीकानेर की टीम द्वारा डोर टू डोर पानी के बकाया राजस्व की वसूली के कार्यवाही लगातार जारी है विभाग बकाया राजस्व भुगतान के लिए उपभोक्ताओं से समझाइश कर बकाया राजस्व जमा करने को पाबंद किया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत अभी तक समतानगर, सादुल कालोनी, एक्स रे गली, मारवाड़ हास्पिटल आदि क्षेत्रों में सम्पर्क कर बकाया वसुली की जा रही हैं।
कनिष्ठ अभियंता गौरव आचार्य ने बताया कि अगर उपभोक्ता अपनी बकाया राशि कार्यालय सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उत्पादन वितरण राजस्व उपखण्ड नवम बीकानेर में कार्यालय समय में सम्पर्क कर जमा करवा सकते हैं। बिना जल सम्बंधों को भी रेगुलर करवा सकते हैं। 29.02.2024 के पश्चात विभाग बकाया राजस्व व अवैध जल सम्बंधों पर पीडीआर एक्ट के तहत कार्यवाही जावेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी उपभोक्ताओं की स्वयं की होगी।

Author