Trending Now












बीकानेर,धर्म नगरी प्रयागराज के संगम तट पर पूरे माघ माह में बीकानेरवासियों व साधु-संतों के लिए बीकानेर वाले महात्यागी नगर खालसा की रविवार को पूर्णाहुति की गई। रामझरोखा कैलाशधाम की ओर से यहां अब हर वर्ष माघ मेले में एक माह के लिए बीकानेर वाले महात्यागी नगर खालसा की शुरुआत की गई थी। रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि इस पवित्र स्थान पर खाक चौक समिति द्वारा मेले में बीकानेर को पहली बार खालसा (कैम्प) लगाने की अनुमति मिली थी, जिसके फलस्वरूप पूरे माघ माह में बीकानेरवासियों तथा साधु-संतों के लिए कैम्प में रहने-खाने की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की गई। हवन के साथ पूर्णाहुति के दौरान खाप चौक समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर संतोषदासजी, दिगम्बर अखाड़े के मंत्री वैष्णवदासजी महाराज उपस्थित रहे। राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने त्रिवेणी में स्नान कर विश्व कल्याण की कामना की। श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि अब अगले वर्ष 2025 में महाकुम्भ के अवसर पर भी प्रयागराज में बीकानेर खालसा लगाया जाएगा।

Author