Trending Now












बीकानेर,सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें संस्करण का शुभारंभ देव पूजन के साथ किया गया।

मीडिया प्रभारी शिव रतन कायल छट्टासर ने बताया कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल अष्टम का आयोजन सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर किया जा रहा है जिसमें समाज की 25 टीम भाग ले रही है।
एसकेपीएल आयोजन प्रवक्ता मुकेश औझा ने बताया कि प्रतिदिन 12-12 सीमीत ओवर के 05 मैच खेले जा रहे हैं। रविवार को खेले गये पहले मैच में कपूरीसर इलेवन ने सीए इलेवन को 08 विकेट से हराया तथा प्रेम शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। इसप्रकार से दूसरे मैच में कायल सुपर किंग्स ने जय मां ब्रह्माणी क्लब को 07 विकेट से शिकस्त दी तथा शिवरतन कायल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीसरे मैच में सरस धाम ठुकरियासर ने सरस फाइटर बामनवाली पर 20 रन से विजय हासिल की तथा धरमचंद सारस्वत प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चौथे मैच में जीआर ग्रुप राजेरां को सारस्वत किंग्स हेमासर ने केवल 9 रने से हराया तथा लक्की लेफ्टी मैन ऑफ द मैच रहे। इसी प्रकार से पांचवे मैच में बाबो जाने बीकानेर टीम को सारस्वत किंग्स श्रीडुंगरगढ ने एक तरफा मैच में 8 विकट से हरा दिया तथा विष्णु शर्मा को मैन ऑफ द मैच की ट्राफी प्रदान की गई।
आयोजन सचिव सुशील तावणियां ने बताया कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल अष्टम का शुभारंभ मुख्य प्रायोजक सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, प्रभुदयाल सारस्वत कपूरीसर, दिलीप सारस्वत खोड़ा, नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनियां, संयोजक नरेश सारस्वत, रामनिवास खांथड़िया, आयोजन समिति अध्यक्ष बद्रीप्रसाद तावनियां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुखराम सारस्वत करनीसर, उपाध्यक्ष भैरुंरतन जस्सू, पंकज औझा, उप सचिव हुक्मचंद कायल, कोषाध्यक्ष किशनलाल सारस्वत, हनुमान सारस्वत नारसीसर, ओमप्रकाश राजेरा, हंसराज सारस्वत कपूरीसर, एसपीएल-4 अध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत बीकानेर तथा एसकेपीएल सप्तम अध्यक्ष शिव गुरावा लधासर द्वारा सरस जी महाराज एवं गायत्री माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

Author