बीकानेर,नेहरू युवा केंद्र के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में रविवार को लक्ष्य इंस्टिट्यूट के सभागार हॉल में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद के अंतर्गत युवा-नेता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक जेठानंद व्यास, सुरेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी रूबी पाल, एनएसएस प्रभारी सत्यनारायण जाटोलिया, केशवानंद विश्वविद्यालय के डीन विमला मेघवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. सी. एस. मोदी, आईईएस ऑफिसर श्रीचंद पुनिया, आरएएस टॉपर रामकुमार भादू, गोपाल ज्याणी, नरेन्द्र खीचड़, फिजिक्स गुरू शिवसर , डेजर्ट 80 बज्जु संस्थान से सोमराज गोदारा, उज्जवल एज्युकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी के डायरेक्टर सुनील माहर उपस्थित रहे।
सुरेंद्र सिंह शेखावत ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किये और युवाओं को प्रेरित किया। केशवानंद विश्वविद्यालय डीन विमला मेघवाल ने मिलेट्स से संबंधित जानकारी युवाओं के साथ साझा की। माई भारत पोर्टल रजिस्ट्रेशन और इस संबंध में जानकारी सत्यनारायण जाटोलिया ने दी।
कार्यक्रम में विकसित भारत @2047, गरीब कल्याण, वोकल फोर लोकल, मतदान जागरूकता अभियान, राजस्थान नशा मुक्त भारत अन्य लोकल घटकों पर चर्चा की गई। उज्जवल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के डायरेक्टर सुनील माहर ने युवा मंडलों को बढ़ाने की कार्य प्रणाली एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विचार व्यक्त किया।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के छोटूराम पुनिया , निशांत दूहन, जेठाराम जालप, जयप्रकाश भोभरिया, मनोहर सिंह भाटी, प्रेम रतन कुमावत ,मांगीलाल, आदि युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा व महावीर जालप ने किया।