Trending Now












बीकानेर,जयपुर,सीईएससी राजस्थान के कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन यहां बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बीकानेर (बीकेई एसएल) की टीम ने कोटा (केईडीएल) को 27 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

टूर्नामेंट में जयपुर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर की टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मैच बीकानेर (बीकेईएसएल) और भरतपुर (बीईएसएल) के बीच हुआ जिसमें बीकानेर ने भरतपुर को 44 से हराया। मैन ऑफ द मैच बीकानेर के दीपक चौधरी रहे।
दूसरा मैच कोटा (केईडीएल) और जयपुर के बीच हुआ। जयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए। कड़े संघर्ष के बाद कोटा की टीम आखिरी बॉल पर एक रन बनाकर तीन विकट से मैच जीत पाई। मैन ऑफ द मैच कोटा के अमन सिंह गुर्जर घोषित किए गए।
फाइनल मैच बीकानेर और कोटा के बीच हुआ। बीकानेर ने 9 विकिट खोकर 86 रन बनाए, इसके जबाव में कोटा की मात्र 59 पर आउट हो गई ।
मैन ऑफ मैच और मैन ऑफ सीरीज दीपक चौधरी रहे। दीपक ने शानदार बॉलिंग करते हुए दो मैच में 9 विकिट लिए। बीकानेर टीम के कैप्टन अभिषेक आचार्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 73 रन और दो विकिट लिए।
मुख्य अतिथि सीईएससी राजस्थान के एमडी पी आर कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी। इस मौके पर कंपनी के सीईओ श्रीप्रकाश जोशी, वाइस प्रेसीडेंट अरुणाभा साहा,
केईडीएल के सीओओ सांतनू भट्टाचार्य, बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी और बीईएसएल के सीओओ आकाश सक्सेना मौजूद थे।

Author