Trending Now




श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,कस्बे के प्रथम अंग्रेजी माध्यम स्कूल महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल , श्रीडूंगरगढ़ में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों के सम्मान में एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार,दिनेश कुमार दर्जी,अरशद अली ने परीक्षा तैयारी के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। प्रधानाचार्य श्री भगत सिंह धनकड़ ने सतत,नियमित अध्ययन पर जोर देते हुए अनुशासन प्रिय बनते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शाला प्रबंधक विजयराज सेवग ने कहा कि आप मै से बहुत से ऐसे है जो नर्सरी से 12तक इस स्कूल में विद्या अध्ययन किया। स्कूल ने अपनी सर्वोत्तम सामर्थ्य से आपको सर्व श्रेष्ठ देने का प्रयास किया। इस अवसर पर दोनो कक्षाओं के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक,मनोरंजक प्रस्तुतियां दी।सभी को स्मृति चिन्ह दिए।सभी विद्यार्थी एक बार तो बहुत ही भावुक हो गए। कुछ ने स्व रचित कविताएं,छंद प्रस्तुत किए।शाला के समस्त कार्मिक भी इस समारोह में उपस्थित थे। महाराणा परंतु विद्यापीठ संस्थान के अध्यक्ष श्रीडूंगरगढ़ की प्रमुख संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाने वाले श्रीगोपाल राठी मंत्री जगदीश स्वामी ने विद्यार्थियों के उज्जवल की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Author