Trending Now




बीकानेर,गजनेर इलाके में सौलर प्लांट लगाने की आड़ में सैकड़ों बीघा जमीन की हरियाली तबाह करने और ठेकेदार फर्म के छह करोड़ रूपये हड़पने वाली सौलर कंपनी के कारनामों की शिकायत अब मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है। वहीं कंपनी के कारनामों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बीकानेर की नव नियुक्त जिला कलक्टर ने भी इस मामले में वन विभाग और उपखंड अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी है। जानकारी में रहे कि सौलर उर्जा के लिये गजनेर इलाके के गांव कोटड़ा और कोडमदेसर में प्लांट लगा चुकी रेंज पॉवर एक्सपर्ट सौलर कंपनी शुरू से विवादों में रहे है। प्लांट के लिये जमीनों की सौदबाजी में धोखाधड़ी,प्लांट पर काम करने वाली ठेकेदारों फर्र्माे के करोड़ो रूपये हड़पने से जुड़े विवादों के अलावा प्लांट के आस पास इलाकों में वन विभाग की बिना अनुमति ही खेजड़ी समेत मरूस्थलीय पेड़ो को काटकर हरियाली तबाह कर चुकी इस कंपनी के कारनामों की शिकायत पीएमओं और उर्जा मंत्रालय तक हो चुकी है। शिकायतों की जांच के सिलसिले में वन विभाग की एक टीम ने भी मौका निरीक्षण किया था । इसके अलावा कंपनी प्रतिनिधियों के खिलाफ पुलिस में भी धोखाधड़ी के कई परिवाद लंबित है। कंपनी की नादरशाही से आहत ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि खुद ही प्लांट का सामान गायब करवा कर ग्रामीणों के खिलाफ चोरी के झूठे केस दर्ज करवा देते है। गजनेर के साामाजिक कार्यकर्ताओं बताया कि कंपनी के कारनामों को लेकर राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराये जाने के बावजूद प्रशासन के अधिकारियों ने कंपनी के खिलाफ कोई निरोधात्मक कदम नहीं उठाया।

Author