बीकानेर,जयपुर के वरिष्ठ समाज सेवी रवि शंकर धाभाई ने एक पत्र भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, श्रीमती दिया कुमारी उपमुख्यमंत्री, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मंत्री युवा कार्य एवम खेल एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र कुमार मोदी को लिखा जिसमें उन्होंने यह एक मुद्दा उठाया की समय-समय पर राज्य सरकार में पद ग्रहण करने के बाद मंत्री एवं राजनेता आमजन को भूल जाते हैं और उनको मिलने का एवम उनकी समस्याओं के निवारण के लिए सुनवाई का समय नहीं देते हैं जिससे आए दिन धरना प्रदर्शन की परिस्थिति बन जाती है इसलिए समय रहते ही यदि किसी भी आम इंसान द्वारा किसी भी समस्या के अवगत करवाने एवम उसके निवारण के हेतु राजनेता या मंत्री से समय मांगा जाए तो उन्हें उनकी समस्याओं को सुनने के लिए एक प्रतिनिधित्व मंडल को मिलने का समय दिया जाना चाहिए जिससे कि धरना प्रदर्शन करने की जरूरत ही या आवश्यकता ही नहीं पड़े
सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने इस पत्र के माध्यम से राजस्थान प्रदेश के लाइसेंस्ड टूरिस्ट गाइड के लिए राजस्थान में टूरिस्ट कल्याण बोर्ड गठित करने एवं राजस्थान प्रदेश के भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित सभी 56 समाज सेवियों को मूलभूत सुविधाएं एवं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मांग उठाई।