बीकानेर, राज्य के सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन एवं विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिए श कार्यरत व्यक्तियों एवं संस्थाओं को राज्य स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार योजना-2023 के तहत चयनितों को गुरुवार को जयपुर में सम्मानित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि जिले से
चार व्यक्तियों का इस राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन (दिव्यांगजन) व्यक्ति श्रेणी से पैरा एथलीट सहीराम एवं विशेष योग्यजनों (दिव्यांगजन) के क्षेत्र में कार्य कर रहे सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति के रूप में दिव्यांगजनों की सहायता हेतु बीकानेर उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चिसिया को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हेतु विशेष विद्यालय संचालित करने के लिए दिव्यांग सेवा संस्थान, बीकानेर के सचिव जेठाराम तथा ऑटिज्म से ग्रसित एवं अन्य विशेष योग्यजनों के हितो की रक्षा के लिये जागरूकता फैलाने हेतु डॉ. अमित पुरोहित को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन भगवंत मेहता सभागार, नेहरू भवन, हरिचन्द्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान, जेएलएन मार्ग जयपुर में किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री प्रेम चन्द बैरवा मुख्य अतिथि एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री श्री अविनाश गहलोत अध्यक्ष होंगे।