Trending Now












बीकानेर,पशुपालन विभाग भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पशुधन जागृति अभियान के अर्न्तगत एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रजनन शिविर का आयोजन पशुधन अनुसंधान केन्द्र चांधन एवं पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को ग्राम धोलिया जिला जैसलमेर में आयोजित किया गया। प्रभारी अधिकारी डॉ. विष्णु कुमार ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के पशु मादा रोग एवं प्रसुति विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार ने पशुओं में होने वाले सामान्य प्रजनन विकारों के बारे में जानकारी दी। पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के ही पशु औषधि विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश कच्छावा ने पशुरोगों से बचाव एवं टीकाकरण के महत्व के बारे में पशुपालको को अवगत कराया। पशुपालन विभाग जैसलमेर के उपनिदेशक डॉ. उमेश तारगटीतर ने राजस्थान सरकार की योजनाओ के बारे में विस्तुत जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में ग्राम धोलिया के प्रगतिशील पशुपालक श्री मदन बिश्नोई ने शिविर के आयोजन हेतु आयोजक संस्थान एवं सरकार का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में पशुपालकों को आवश्यकतानुसार मिनरल मिक्सर, केल्शियम सप्लिमेन्ट एवं कृमिनाशक दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में कुल 250 पशुपालकों ने भाग लिया एवं कुल 1037 गौवंश का पंजीयकरण किया गया। विशेषज्ञों द्वारा 90 पशुओं का उपचार शिविर स्थल पर ही किया गया। शिविर में डॉ. नरेन्द्र कुमार चौधरी, डॉ. उमाराम, डॉ. तेजप्रकाश अटल एवं डॉ शिवेन्द्र कुमार भालोटीया सहित पीजी एवं डिप्लोमा विद्यार्थियों ने उपचार में सहयोग किया।

Author