Trending Now












बीकानेर,लघु उद्योग भारती के शिष्ट मंडल की बुधवार को बीकानेर के औद्योगिक और समग्र विकास पर बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद जी व्यास के साथ होटल राजमहल में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि मंडल ने रीको में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक का पद रिक्त होने से औद्योगिक विकास के कार्यों में होने वाली दिक्कतों का ज़िक्र किया गया। विधायक ने मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री से मिलकर इस पद पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को लगाने की अनुशंसा करने की बात कही। वहीं बीकानेर में ड्राई पोर्ट, मेगा फूड पार्क, सिरेमिक्स हब, एज्युकेशन हब, बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं समेत समग्र विकास के मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। लघु उद्योग भारती की ओर से बीकानेर के औद्योगिक विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को भी विधायक को विस्तृत जानकारी दी गई। लघु उद्योग भारती के बाल किशन परिहार ने राज्य सरकार की ओर से गजनेर में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में भूखंड की दरें व्यवहारिक करने और आवंटन करवाने का विधायक से आग्रह किया।विधायक का लघु उद्योग भारती के शिष्ट मिलकर की ओर से अभिनंदन भी किया गया। विधायक व्यास ने शिष्ट मंडल को आश्वस्त किया कि बीकानेर की विभिन्न समस्याओं और विकास के मुद्दों पर वे संघ के प्रस्तावों पर पूरा सहयोग करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में इकाई अध्यक्ष हर्ष जी कंसल,उपाध्यक्ष राजेश गोयल,सचिव प्रकाश नवहाल, ओर करनी इकाई अध्यक्ष मोहित करनानी उपस्थित रहे। बैठक में तय किया गया कि विभागों के अधिकारियों को औद्योगिक विकास को गति देने के लिए पाबंद किया जाएगा।

Author