
बीकानेर, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बुधवार प्रातः 7:20 बीकानेर पहुंचेंगे। वे बुधवार को बरसिंहसर में सांसद खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे डूंगर कॉलेज में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (एनआईएलईटी) सेंटर का उद्घाटन करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों एवं बैठकों में भाग लेंगे। मेघवाल गुरुवार को बरसिंहसर में सांसद खेल प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।