बीकानेर। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर और शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क हड्डी जांच एवं दंत चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ
शिविर प्रभारी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि आज के शिविर में 228 हड्डी से संबंधित रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. पंकज मोहता द्वारा निशुल्क परामर्श दिया तथा विभिन्न जांचे की गयी।
इसी क्रम में 113 दंत रोगियों को डॉ. नितिन सोनी ने निशुल्क परामर्श दिया तथा डॉ. ओमप्रकाश ने 196 मरीजो को निशुल्क एक्यूप्रेशर सम्बंधित सेवाएं दी ।
शिविर सह संयोजक एंव जिला महामंत्री नरेश नायक ने बताया कि शिविर में 106 मरीजों को पीआरपी थेरेपी दी गई, 68 कमर दर्द के मरीजों को नर्व रुट ब्लॉक इंजेक्शन लगाए गए, 360 एक्स-रे निःशुल्क किए गए, 278 प्रकार की खून की जांच निशुल्क की गई।
शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य , फ्लोरल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. पंकज मोहता ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 20 दिन लगातार अलग-अलग कार्यों के माध्यम से सेवा एवं समर्पण कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में आज बुजुर्गों और अन्य रोगियों हेतु हड्डी, घुटना,कमर व दांत सम्बन्धी रोगों के लिए निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया। इस नेक कार्य में अनेकों बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और लोगों ने मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना की।
वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा ही सच्ची सेवा है और आत्मीय भाव से सेवा करना भाजपा संगठन का संस्कार है।
शिविर में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री एवं मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, जिला मंत्री इंदिरा व्यास, जिला मंत्री कौशल शर्मा, जिला मंत्री प्रोमिला गौतम, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, मंडल अध्यक्ष विनोद करोल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पार्षद श्रीमती सुमन छाजेड़, पुखराज स्वामी , धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी, विजय सिंह पड़िहार, अर्जुन सिंह पड़िहार, महावीर मारू, भारती अरोड़ा, रघुवीर प्रजापत, पूर्वा चांडक, प्रीति चांडक, शिवशंकर बच्छ आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
फ्लोरल हॉस्पिटल की ओर से डॉ. आरती काबरा, अविका मोहता, नर्सिंग स्टाफ ललिता गहलोत, चंचल कच्छावा, हेम छाया जनागल, कुमारी पूनम, संजना चौहान, भवानी शंकर, अर्जुन पंचारिया, राहुल रावल, अध्याय एंव समीर आदि ने सहयोग किया ।
शिविर के समापन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर द्वारा सभी डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया एवं फ्लोरल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. पंकज मोहता द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह को शाल एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया ।
शिविर प्रभारी एडवोकेट अशोक प्रजापत ने सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, लैब स्टाफ, रेडियोग्राफर्स, मेडिकल स्टाफ एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किय