Trending Now




बीकानेर,महावीर इंटरनेशनल बीकानेर की ओर से शनिवार को सुसवाणी माता मंदिर , मोरखाना बीकानेर में निशुल्क नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया| शिविर का आयोजन रिषभ सुराणा की पुण्य स्मृति में सेठ चंचल मल गुलाब देवी सुराना चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित शिविर में 150 से ज्यादा मरीजों की जांच कर उन्हें दवा दी गई तथा ऑपरेशन योग्य मिले मरीजों को बीकानेर पहुंचकर ऑपरेशन की व्यवस्था की गई।

शिविर में आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय बीकानेर के डॉ. आशीष जोशी, श्री राम हॉस्पिटल, बीकानेर के डॉ. बलवान सिंह, डॉ. एम पी खत्री, डॉ. प्रीति राजपुरोहित, डॉ. रमेश कड़ेला एवं डॉ प्रवेश कुमार तनेजा ने शिविर में आए मरीजों को जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। शिविर आयोजन में श्री सुसवाणी माता मंदिर ने व्यवस्था प्रदान की।

शिविर में महावीर इंटरनेशनल बीकानेर के अध्यक्ष नरेन्द्र सुराणा, सचिव संतोष कुमार बांठिया, शिविर संयोजक सुरेश गुप्ता के अलावा केंद्र के सदस्य चंपालाल डागा, जयचन्द लाल डागा, डॉ जे एस मेहता, संतोष जैन, शिखर चन्द सुराना, मेघ राज बोथरा, अमित डागा, गजेंद्र सुराना, अशोक सुराना, नारायण चोपड़ा, विजय बांठिया, आदि सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर सेवाएं दी।

मरीजों के पंजीकरण और पर्चियों व दवा वितरण में अजय कुमार सामसुखा व श्री राम हॉस्पिटल के हमीर सिंह, रोटरी क्लब के ओम प्रकाश मोदी, बी के गुप्ता, राजेंद्र बालेचा, मुकेश कुलरिया, अरुण प्रकाश गुप्ता आदि ने सेवाएं दी।

इस अवसर पर डॉ पी एन अरोड़ा के महावीर इंटरनेशनल की सदस्यता ग्रहण करने पर सदस्यों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।

Author