Trending Now












बीकानेर, गंगाशहर रोड स्थित चार शताब्दी प्राचीन रेल दादाबाड़ी के भगवान मह रविवार को सुबह आठ बजे श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका के बालक-बालिकाओं की ओर से स्नात्र पूजा की जाएगी।
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि 30 अप्रेल 2018 को खरतरगच्छ संघ के ब्रह्मसर तीर्थोंद्धारक जैनाचार्य मनोज्ञ सागर जी.म.सा. के सान्निध्य में भगवान महावीर स्वामी, नाकोड़ा भैरव व देवी पद्मावती की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर का निर्माण केशरी चंद, झंवर लाल व मनोज सेठिया परिवार ने करवाया था। मंदिर निर्माण के बाद पहली बार खरतरगच्छ संघ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका के बच्चे स्नात्र पूजा करेंगे। स्नात्र पूजा ज्ञान वाटिका की सुनीता नाहटा, रविवारीय स्नात्र पूजा के संयोजक पवन खजांची व ज्ञान सेठिया के नेतृत्व में की जाएगी। रविवारीय जिनालय स्नात्र पूजा के लगातार क्रम का रेल दादाबाड़ी का भगवान महावीर स्वामी 25 वां मंदिर होगा। अब तक जैन धर्म के सभी 24 तीर्थंकरों के 24 मंदिरों में स्नात्र पूजा की जा चुकी है। पूजा में बालक-बालिकाओं के साथ उनके अभिभावक भी उत्साह से हिस्सा ले रहे है। रेल दादाबाड़ी भगवान महावीर स्वामी के साथ चारा दादा गुरुदेवों की भी वंदना की जाएगी।

Author