Trending Now












बीकानेर,जयपुर,राज्य में वर्तमान में चल रही शराब की दुकानों को आगे चलाने के लिए कारोबारी ज्यादा रूचि नहीं ले रहे। यही कारण रहा कि लाइसेंस रिन्यू के लिए आखिरी तारीख तक केवल 2585 दुकानदारों ने ही लाइसेंस रिन्यू करवाए है। इसे देखते हुए विभाग ने अब लाइसेंस रिन्यू करने की तारीख को 23 फरवरी तक बढ़ा दिया है।

दरअसल राज्य सरकार ने नई आबकारी पॉलिसी जारी करते हुए इस बार वर्तमान में संचालित कारोबारियों के ही लाइसेंस रिन्यू करने का निर्णय किया था। इसके लिए 16 फरवरी तक दुकानदारों को अपना लाइसेंस रिन्यू करवाना था। 5860 में से केवल 2585 दुकानदारों ने ही रिन्यू के लिए आवेदन किया।

आपको बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 7665 शराब की दुकानों का संचालन हो रहा है। इनमें से 1805 ऐसी दुकानें है जिनको रिन्यु के योग्य नहीं मानते हुए उन्हें बाहर कर दिया था। शेष रही 5860 दुकानों के लाइसेंस रिन्यू के लिए आवेदन मांगे थे।

रिन्यू नहीं हुई तो नीलाम होगी दुकानें
विभाग की ओर कम रिन्युअल होने पर इसकी समय-सीमा को 23 फरवरी तक बढ़ा दी है। इसके बाद भी अगर सभी दुकानों का रिन्युअल नहीं होता है तो विभाग ऑनलाइन बिडिंग के जरिए दुकानों को नीलाम करेगा।

Author