Trending Now




बीकानेर जिले के खारड़ा गांव के ठाकुर जी मन्दिर से शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को ले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान गांव के पुरुष व महिलाएं शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान भगवान के जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा हरिराम बाबा मंदिर के प्रांगण में पहुंचने के बाद सात दिनों तक चलने वाले महायज्ञ की शुरुआत हुई

शनिवार को बीकानेर जिले के खारड़ा गांव स्थित ठाकुर जी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा की शुरुआत हुई। कलश यात्रा में शामिल महिला व पुरुष ठाकुर जी मंदिर पहुंचे
जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरने का कार्य किया गया। जल भरने के बाद कलश यात्रा गांव की मुख्य गलियों से होते हुए हरिराम बाबा मंदिर पहुंची। जहां कथा वाचक सुनीता स्वामी की देखरेख में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच 17 फरवरी से 23 फरवरी तक चलने वाले सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत की गई। यज्ञ आयोजन समिति के श्री चंद शर्मा ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले भागवत ज्ञान महायज्ञ में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे प्रवचन एवं कथा का आयोजन किया जाएगा और रात्रि 9 बजे नानी बाई के मायरे का वाचन होगा।
इस अवसर पर केदारमल सारस्वत जोड़े सहित कथा में बैठे इसके अलावा श्री चंद सारस्वत चिरंजीलाल सारस्वत, पुजारी श्रवण दास बजरंगलाल तावनिया ,पूनमचंद शर्मा ,दामोदर गोदारा , रेवंत मुंड , धर्मचंद सारस्वत ,सुभाष सारस्वत अन्नताराम सारस्वत , रोहित कुमार नारायण सारस्वत भगवानाराम सारस्वत रमेश सारस्वत छगन सारस्वत अनिल सारस्वत सहित संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

Author