Trending Now




बीकानेर,आज बार एसोसिएशन बीकानेर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सीकर जाकर राज्य स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन में भाग लिया।

ज्ञात रहे कि कार्य स्थगन को लेकर लक्ष्मणगढ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय पीठ जयपुर द्वारा कार्य स्थगन को लेकर तलब किये जाने पर आज रणमल सिंह किसान ऑडिटोरियम, सीकर में राजस्थान राज्य स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों के अभिभाषक संघों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके कार्य स्थगन के सम्बन्ध में पारित प्रशासनिक आदेश व उच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकारण को लेकर जब तक कोई प्रकरण का निस्तारण नहीं होगा तब तक *बीकानेर के वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व विधायक, बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट आर. के. दास गुप्ता के सानिध्य में संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें गुप्ता को राज्य स्तरीय संघर्ष समिति का संयोजक नियुक्त किया गया* व सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि उपरोक्त दोनो प्रकरणों का अधिवक्ता हित में निस्तारण ना हो तब तक पूरे राजस्थान में कार्य स्थगन रखा जायेगा। *आज के इस सम्मेलन में बार कौंसिल के सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा, सुरेंद्र पाल शर्मा, रविकांत वर्मा, किशोर सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़* सहित राजस्थान के अनेक अधिवक्तागण ने भाग लिया व इनके अलावा जो अपने निजी कारणों से आने में असमर्थ थे, उनमें दस जिलों के अभिभाषक संघ के अध्यक्षों ने आन्दोलन को लिखित में समर्थन देने का पत्र संघर्ष समिति के नाम प्रेषित किया व आन्दोलन को सफल बनाने हेतु अपने विचार व्यक्त किये। वही बार एसोसिएशन बीकानेर के सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने बताया की आज के सम्मेलन में वार्ता के पश्चात कल बार एसोसिएशन बीकानेर में आम सभा रखी गई हैं। जिसमे आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की जायेगी और आगामी आदेश तक बीकानेर सहित पूरे राजस्थान के वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे

Author