बीकानेर, सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत सभी चिकित्सा संस्थानों का बारंबार औचक निरीक्षण करवाया जा रहा है। 15 फरवरी से 29 फरवरी तक चलने वाले विशेष निरीक्षण अभियान के पहले दिन जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यूएनडीपी के राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ गिरीश दवे भी विशेष निरीक्षण अभियान से जुड़े। उन्होंने उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, डॉ नवल किशोर गुप्ता व यूएनडीपी के योगेश शर्मा के साथ सीएचसी हदा, उप जिला अस्पताल कोलायत तथा पीएचसी अक्कासर का निरीक्षण किया। यहां अस्पतालों की व्यवस्थाओं के साथ एमसीएचएन दिवस के तहत हो रहे टीकाकरण का भी जायजा लिया। उन्होंने कोल्ड चेन प्रबंधन, वैक्सीन की उपलब्धता तथा यू विन एप में इंद्राज की स्थिति की भी समीक्षा की। डॉ राहुल हर्ष ने सीएचसी हदा में बायोमेट्रिक मशीन द्वारा उपस्थिती शुरू करने तथा कोलायत अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर को क्रियाशील करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को लंबे समय से मानदेय भुगतान न होने को डॉ नवल गुप्ता ने गंभीरता से लिया और तत्काल भुगतान कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक का निरीक्षण किया जहां साफ सफाई, दवाइयों की उपलब्धता व स्टाफ की उपस्थिति सही पाई गई। परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर्स जर्जर अवस्था में थे जिसके लिए उन्होंने प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सीएचसी लूणकरणसर से अत्यधिक संख्या में डिलीवरी केस उच्चतर संस्थान पर रेफर करने को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही बच्चों के लिए बने एनबीएसयू में भी बहुत कम बच्चों को भर्ती रखने को उन्होंने गंभीरता से लिया। लेबर रूम व अन्य स्थानों पर जंग लगे उपकरणों का निस्तारण करने तथा साफ सफाई स्तर को बढ़ाने के निर्देश डॉ गुप्ता ने दिए। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर उत्तमदेसर का निरीक्षण कर सेवाओं का जायजा लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इसी प्रकार डीपीएम सुशील कुमार ने उप जिला अस्पताल श्री डूंगरगढ़ का निरीक्षण कर ऑडीके एप में रियल टाइम लोकेशन से इंद्राज किया। सभी ब्लॉक सीएमओ द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक