Trending Now




बीकानेर,17 फरवरी 2024 को कलश यात्रा के साथ गणेश पूजन व कथा का शुभारंभ

कथा का शुभारंभ 17 फरवरी को सुबह 10 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा ठाकुर जी मंदिर से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल हरिराम बाबा के मंदिर पहुंचेगी। दोपहर 12 बजे से 04 बजे तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का वाचन होगा।

यह कथा सभी ग्रामवासियों के सहयोग की करवाई जा रही है
कथा वाचिका सुनीता स्वामी ने
बताया कि सात दिवसीय कथा के मध्य ठाकुरजी के दिव्य लीला प्रसंग सुनाए जाएंगे. प्रथम दिन श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य व शुकदेवजी के आगमन की कथा सुनाई जाएगी. दूसरे दिन कपिल उपदेव व ध्रुव चरित्र, तीसरे दिन प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार और वामन अवतार की कथा होगी. उसके बाद श्रीराम अवतार व श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग सुनाया जाएगा. सभी भक्त धूमधाम से प्रभु का जन्मोत्सव मनाएंगे. श्रीकृष्ण की बाल लीला व गोवर्धन लीला प्रसंग सुनाया जाएगा. छप्पन भोग के साथ गोवर्धन पूजा की जाएगी. रासलीला रहस्य, गोपी गीत और उद्धव चरित्र की कथा के साथ श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह उत्सव धूमधाम से मनाएंगे.
कथा वाचिका द्वारा दोपहर में श्री मद भागवत कथा और रात्रि 9 बजे से नानी बाई का मायरे का वाचन किया जायेगा
कथा का वाचन सुनीता स्वामी जेतपुर द्वारा किया जायेगा

Author