Trending Now




बीकानेर,राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, बीकानेर में आज दिनांक 14.02.2024 को खेलकूद सप्ताह 2024 की शुरूआत हुई, जिसका उद्घाटन श्री घनश्याम जांगिड, प्रधानाचार्य, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, बीकानेर ने फ्लैग होस्टिंग एवं कबड्डी मैच की शुरूआत करवाकर किया। साथ ही बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्रों का दीप प्रज्ज्वलन उत्सव एवं बसंत पंचमी के उत्सव का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर अतिथि श्री अब्दुल वाहिद, प्रधानाचार्य, जी.एन.एम.टी.सी., बीकानेर ने खेलों का महत्व बताते हुए सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। उनके साथ संस्थान के डॉ. जयश्री वैष्णव, श्री कैलाश जांगिड़, श्री कुलवीर सिहाग, श्री मंगलचन्द, सुदिप्ता ढाका एवं समस्त फैकल्टी उपस्थिति रहे।

खेलकूद सप्ताह के प्रभारी श्री वीर सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी कक्षा के निर्धारित ध्वज के साथ मार्चपास्ट करते हुए खेलध्वज को सलामी दी एवं समस्त कक्षाओं के कॉर्डिनेटर ने बैलून उड़ाकर आगाज किया।

प्रथम दिन उद्घाटन मैच के रूप में कबड्डी पुरूर्ष वर्ग में बैच 09 एवं बैच 11. वॉलीबॉल पुरूष वर्ग में बैच 12, खो-खो महिला वर्ग में बैच 11 एवं रस्साकस्सी महिला वर्ग में बैच 12 विजयी रहा।

खेलकूद नॉडल अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि प्रथम दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद के साथ-साथ योग, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सावित्री स्वामी एवं श्रीमती पूनम द्वारा किया गया। आगामी छः दिन तक विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियां जारी रहेंगी।

Author