Trending Now




बीकानेर,अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम पर्वतारोही मगन बिस्सा की चौथी पुण्यतिथि पर देशभर सहित बीकानेर के जवाहर नगर में उन्हें भावभीनी व साहसी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि फाउन्डेशन द्वारा इस दिन को राजस्थान एडवेंचर डे के रूप में मनाया जाता है । इस दिन उनके पर्वतारोहण में दिये गये योगदान को स्मरण करते हुए चैरिटी के कार्य किये जाते है । एनएएफ कार्यकारिणी सदस्य डा. सुषमा बिस्सा द्वारा रक्तदान की शुरूआत की बाद में बीकानेर में युवाओं द्वारा रक्तदान कर उनका स्मारण किया वहीं सेवाश्रम के दिव्यांग {विशेष} बच्चों को निःशुल्क हॉट एयर बैलूनिंग करवाई गई । हवाओं के विपरीत होने के बावजूद पायलेट रोहिताश्व बिस्सा और औजस्वी बिस्सा ने धैर्य पूर्वक बैलूनिंग करवाई गई । इससे पूर्व तेनजिंग नोर्गे अवार्ड व सेना मेडल से सम्मानित मगन बिस्सा के तैल चित्र पर एनएएफ, हिमालय परिवार और पायोनियर्स द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में महेश भोजक, नरेश अग्रवाल, सीताराम कच्छावा, नितिन वत्सस, राजेश, आजाद बिस्सा, रवि बिस्सा, रजनी कालरा, मधु सिह, बिहारी लाल शर्मा, सरस्वती शर्मा, अनामिका व्यास बिस्सा, मधुरिमा सिंह, प्रमिला गौतम, विमला व्यास, ब्लड बैंक के डा. ईशान जोशी, योगेन्द्र भाटी, राजश्री, वंदना गहलोत, मयूर सहयोग किया ।

Author