बीकानेर,श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान द्वारा बुधवार की शाम को आयोजित स्थानीय टाउन हॉल में चिट्ठी ना कोई संदेश जाने वो कौन सा देश… फिल्म संगीत कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की स्वर लहरियां गूंजी ,कार्यक्रम आयोजक सुनील दत्त नागल ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी- नई सदाबहार फिल्मों के गीत, गजल यहां स्थानीय कलाकारों के द्वारा गाये गये। अतिथि के तौर पर बैंक कर्मचारी नेता वाई के शर्मा (योगी), सखा संगम अध्यक्ष एनडी रंगा, ठेकेदार इंद्रजीत गुप्ता, पर्यटन विभाग डिप्टी डायरेक्टर राठौड़, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया,ऐडवोकेट सुरेश ओझा,
भरत प्रकाश श्रीमाली (भाया महाराज),आर के शर्मा,एमपी सिंह, महेंद्र सिंह, विजय भटनागर, ललित शर्मा, सैय्यद अख्तर अली, मोहम्मद मुश्ताक भाटी, के.कुमार आहूजा, जितेंद्र व्यास, राहुल शर्मा, पवन शर्मा एवं देवेश भाटी सहित अनेक गणमान्य संगीत प्रेमी लोग मौजूद थे। इस अवसर मेघराज नागल, सुनील शादी, नारायण बिहाणी, सुनील दत्त नागल, ओलिवर नानक, के.के.सोनी, संजूलता नानक, कोशल शर्मा, रवि भल्ला, पूनम चंद सियोता, चांदरतन सोनी, गौरव आचार्य ,राम किशोर यादव सहित आदि कलाकारों के द्वारा सदाबहार गीत ग़ज़लों की प्रस्तुतियां दी गई।