Trending Now




बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में चोरी की बड़ी वारदात ने बीकानेर पुलिस में हड़कंप मचा दिया है। मामला सर्वोदय बस्ती, एसबीआई बैंक के पीछे भंवरलाल ओझा के घर का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार देर रात यहां करीब एक करोड़ रूपए के आभूषण चोरी हुए हैं। सुबह घर के लोग उठे तो चोरी की वारदात सामने आई। सूचना पर एएएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया, सीओ सुभाष शर्मा, सीआई गोविंद सिंह चारण, सब इंस्पेक्टर पिंकी गंगवाल सहित पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। मौके पर डॉग स्क्वायड सहित विभिन्न तकनीकी टीमें भी बुलाईं गई। ओझा ने चोरी हुए माल की कीमत करीब 80-90 लाख रूपए बताई है। हालांकि पुलिस का अनुमान है कि 20-30 लाख रूपए के आभूषण हो सकते हैं।

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि 6 नकाबपोश युवक मुख्य दीवार कूदकर मेंढ़क चाल में अंदर घुसे। फिर रसोईघर की खिड़की से घर के अंदर कूद गए। घर के सभी सदस्य कमरे में सो रहे थे, आगे से कमरा बंद किया बताते हैं। फिर अटैची के साइज के दो बॉक्स उठा ले गए। कुछ दूर जाकर एक खाली प्लॉट में बॉक्स खाली कर आभूषण ले गए। आरोपियों की अनुमानित उम्र 20-25 साल है। जिस खिड़की से वे रसोई में कूदे, उस खिड़की के कड़ी नहीं है। ऐसे में अनुमान है कि आरोपियों में से किसी का घर के किचन तक आना जाना हो। चौंकाने वाली बात यह है कि 6 लोग घर में घुसे और घर मालिक को पता भी नहीं चला।

Author