Trending Now












बीकानेर,शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के द्वारा शिक्षा मुख्यालय बीकानेर को मजबूती प्रदान करने के सम्बन्ध में भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री, दिया कुमारी उप मुख्यमंत्री, सिद्धी कुमारी विधायक बीकानेर पूर्व, सुशीला रामेश्वर डूडी विधायक नोखा, प्रेमचन्द बैरवा उप मुख्यमंत्री, जेठानन्द व्यास विधायक बीकानेर पश्चिम, सुमित गोदारा विधायक लूणकरनसर एवं केबिनेट मंत्री, ताराचन्द सारस्वत विधायक श्री डूंगरगढ़, अंशुमान सिंह विधायक श्रीकोलायत, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल विधायक खाजूवाला, सुधांश पंत मुख्य सचिव, अर्जुनराम मेघवाल सांसद बीकानेर एवं केन्द्रीय कानून मंत्री को मांग पत्र प्रेषित कर लिखा गया है कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी REPORT ON THE ADMINISTRATION OF RAJASTHAN 6TH APRIL, 1949 – 31ST MARCH, 1950 की ओर आपका व्यक्तिशः ध्यान आकृष्ट कर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर आपको अवगत कराना चाहता है कि इस रिपोर्ट के पृ.सं. 6 के क्र.सं. 10 पर विभागों के बंटवारे में Education Department to Bikaner उल्लेखित है। इस प्रकार स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात राजस्थान में सम्पूर्ण शिक्षा का मुख्यालय बीकानेर में स्थापित किया गया। इसी रिपोर्ट के Chapter VIII Education के बिन्दु संख्या 01 में उल्लेखित है कि “1. General- Shri madan mohan. M.A.was appointed Director o Education and he took over charge on the 16 December 1949” यह तिथि ऐतिहासिक होने के साथ-साथ इस विभाग का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। उक्त आधार पर ही बीकानेर में उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा संयुक्त रूप से एक ही निदेशक एवं निदेशालय के अधीन स्थापित की गई थी।
उपर्युक्त स्थिति होने के बावजूद समय-समय पर बीकानेर शिक्षा मुख्यालय को खण्ड-खण्ड करते हुए लगातार कमजोर किया गया। इस सम्बन्ध में निम्नांकित तथ्यों एवं पत्रों की प्रतियां संलग्न कर पुरजोर मांग की जाती है कि समग्र शिक्षा अभियान (समसा), निदेशालय कॉलेज शिक्षा, निदेशालय संस्कृत शिक्षा कार्यालयों को जयपुर से बीकानेर में स्थानान्तरित करने तथा प्रारम्भिक शिक्षा बोर्ड एवं विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना बीकानेर में करते हुए बीकानेर शिक्षा मुख्यालय को पुनः सशक्त किया जावे।
1. राजस्थान सरकार द्वारा REPORT ON THE ADMINISTRATION OF RAJASTHAN 6TH APRIL, 1949 – 31ST MARCH, 1950
2. निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर का पत्रांक: शिविरा/ माध्य/ साप्र/ बी-2/ 4412/ विविध/ विभाग स्थापना दिवस/82/ 12/ 11 दिनांक 10.12.12
3. राज्य सरकार का आदेश क्रमांक: F5¼1½ Pers/A-1/2010 Date 10-03-2010
4. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षायें राजस्थान बीकानेर कार्यालय के पत्रांक: शिविरा/ प्रा.शि/ पंविप/प्राशिपूप/विविध/2021 दिनांक 22.08.2022
5. निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा राज्य सरकार को लिखा गया पत्र क्रमांक: शिविरा- माध्य/साप्र-I/ B-2/शि.वि. कर्मचारी संघ/2022 दिनांक 13.02.23
6. निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के द्वारा प्रेषित पत्र क्रमांक: शिविरा-माध्य/ गुण एवं प्रशि.अनु/गुणवता प्रकोष्ठ/ 61186/ वी.एस.के. दिनांक 09.05.2023
प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने पत्र में यह भी लिखा है कि आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि आप तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जनहित एवं विभाग हित में गम्भीरता पूर्वक सकारात्मक निर्णय लेते हुए बीकानेर मुख्यालय को मजबूती प्रदान करेंगे एवं की गई कार्यवाही एवं जारी किये गये आदेशों की सूचना संघ को एक माह में देने की कृपा करेंगे।

Author